चिट्ठी आई है...

  • 5.8k
  • 1.9k

देखो सन्नो काकी! मधुआ तुम्हारी टोकरी से अमरूद चुराकर भाग रहा है, सात साल के वीरू ने सन्नो से कहा.... वीरू की बात सुनकर सन्नो बोली.... "क्यों रे! मधुआ चोरी क्यों करता है? तू जब भी अमरूद माँगता है तो मैं दे देती हूँ ना", "हाँ! काकी!",मधुआ बोला.... तब सन्नो बोली.... "ले! दो की जगह चार लेजा,लेकिन चोरी मत किया कर,मैं तो इसलिए इन्हें बेचने बैठ जाती हूँ कि मेरे पास और कोई काम तो है नहीं,ना घर में कोई है जिसे पकाकर खिला सकूँ,इतना बड़ा दिन काटे नहीं कटता इसलिए टोकरी लेकर फल बेचने बैठ जाती हूँ,भला मुझ जैसी