प्यार भरा ज़हर - 26

  • 4.8k
  • 1.7k

एपिसोड 26 ( आज की रात , मदहोशी भरी ! ) काम्या :: (गूंजती हुई आवाज़ में ) :: "ओर नागिन भी ...." रक्षांश ये बात सुनकर हैरान रह जाता है | जब काम्या पैदा हुई थी , रक्षांश को लगा था , की काम्या में नागिन शक्तियां हो सकती हैं | लेकिन जब काम्या पर रक्षाशी शक्तियां हावी होने लगीं थी | तो रक्षांश को भरोसा हो गया था , की काम्या एक राक्षश है | उसके बाद , काम्या आगे बोलती है | काम्या :: "मैं भी नागिन हूँ | ओर माँ के बाद , उस मणि पर