प्यार भरा ज़हर - 25

  • 4.5k
  • 1
  • 1.8k

एपिसोड 25 ( राक्षश ओर नागिन ! ) "अब रोने से क्या फायदा , जिसे आना था , वो तो आ गया | अब हिम्मत है , तो उससे बच कर बताओ |"  तभी वो लड़की अचानक से गायब हो जाती है | या यूँ खो , की वो इतनी तेज़ भागने लगती है , की किसी को दिखाई ही नहीं देती | पहले वो लड़की लोकल हॉस्पिटल जाती है | वहां वो किसी नर्स से पूछती है |  "सुनिए ..." नर्स :: "जी मैम ?"  तो वो लड़की उस नर्स से पूछती है "ब्लड बैंक किस ओर है ?"