प्यार भरा ज़हर - 22

  • 4.4k
  • 1
  • 1.8k

एपिसोड 22 ( काश्वी की तबियत खराब ! ) राघव :: "अब तुम कैसा फील कर रही हो ?" काश्वी राघव की ओर देखती है | ओर धीरे से बोलती है |  काश्वी :: मैं ठीक हूँ | पर वो इन्सांन ?" राघव को समझ नहीं आ रहा था , की काश्वी क्या बात कर रही थी | कश्वी को अब समझ में नहीं आ रहा था , की वो राघव को जो भी क्लब में हुआ , उस बारे में कैसे बताए | ओर राघव को ये समझ नहीं आ रहा था , की काश्वी कहना क्या चाहती है