प्यार भरा ज़हर - 20

  • 4.3k
  • 1
  • 1.9k

एपिसोड  20 ( आइस रूम में लड़की ! ) राघव अपने गार्ड्स के साथ गया था | रास्ते में राघव अपनी दिव्य शक्तियों से काश्वी की लोकेशन के पता करने की कोशिश कर रहा था | पर काश्वी का कुछ भी पता नहीं लग पा रहा था | राघव के गार्ड्स में पूरे शेहर में इमरजेंसी लगा दी थी | कोई भी शेहर में ना ही आ सकता था , ओर ना ही यहाँ से कोई जा सकता था | ओर इस बात से शेहे के सारे लोग बहुत हैरान थे , की आखिर है कौन ये शक्स जिसके पास