प्यार भरा ज़हर - 18

  • 4.8k
  • 2k

एपिसोड 18 ( प्लैन फ्लॉप ! ) काश्वी राघव को वहां से जाते हुए देख रही थी | वो उसकी नम आँखें ये ब्यान कर रहें थीं , की काश्वी को राघव की इस बात का कितना बुरा लगा है | पर राघव को तो मानो कोई फर्क ही नहीं पड़ा , वो काव्या को अपनी गोद में उठाकर वहां से चला गया | उसके बाद , काश्वी अपने कॉलेज चली गई |  शाम को जब काश्वी घर आई , तो राघव उसे कहीं भी नहीं दिखा , काश्वी रंजना जी के कमरे में गई , ओर बोली |  काश्वी