Hold Me Close - 34

  • 7.4k
  • 4.4k

मुझे इनके साथ घूमने बिलकुल नही जाना । लेकिन मां को कैसे बताऊं.....", रेवा अपने मन मैं सोच ही रही थी तभी पीछे से अर्जुन ने आते हुए कहा –"हां मां ! जैसा आप कहे!! घर में रहने से अच्छा थोड़ा बाहर घूमकर आते है लेकिन सिर्फ हम दोनो नही आप भी आ रही है साथ मैं" । मैं क्यूं तुम दोनो लव बर्डस के बीच मैं आऊंगी? मुझे कबाब मैं हड्डी थोड़ी बनना है ! और वैसेभी अभी मुझे हॉस्पिटल जाना है । मेरी दोस्त की तबीयत ठीक नही है। तुम दोनो जाओ ना एंजॉय करो । और अब