The Tooth Of Devil - 7

  • 2.8k
  • 1.4k

अध्याय 7समय में 10 साल आगे-नहीं!!!! ये मेरा बुकिटो है-ये कैसे हो सकता है? मेरे पापा इसे विदेश से लेकर आये थे ये यहाँ मिलता भी नहीं-तुम्हारे पापा डरपोक हैं इसीलिए जब भी वो आता है तो वे विदेश में जाकर छुप जाते हैं-तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे पापा के बारे में ऐसा बोलने की!!! (वे दोनों एक दूसरे को मुक्के मारने लगते हैं) -रुक जाओ तुम दोनों!! (दोनों को एक एक थप्पड़ लगाती है) -मम्मी मेरी कोई गलती नहीं है इसने पापा को डरपोक बोला-मैं मेरी दादी को बताउंगा कि आंटी ने मुझे मारा फिर वो तुम्हारी अच्छी ख़बर