वो माया है.... - 76

  • 2.7k
  • 1
  • 1.4k

(76) साइमन और इंस्पेक्टर हरीश इस्माइल के सामने बैठे थे। दोनों उसे घूर रहे थे। वह समझ गया था कि दोनों उससे पुष्कर के कत्ल के संबंध में पूछताछ करेंगे। उसने कहा,"आप लोगों को जो भी पूछना है पूछ लीजिएगा। पर मुझे प्यास लगी है। पानी पिला दीजिए।"इंस्पेक्टर हरीश उठकर बाहर चला गया। कुछ देर बाद पानी की बोतल लेकर लौटा। उसके सामने रखते हुए बोला,"पानी पी लो। उसके बाद जो हम पूछें उसका सही सही जवाब देना।"इस्माइल ने पानी की बोतल उठाई।‌ ढक्कन खोलकर आधी बोतल खाली कर दी। बोतल का ढक्कन वापस लगाकर बोला,"मैं जो जानता हूँ सब