प्यार में धोखा - भाग 9

  • 4.3k
  • 1
  • 2.1k

जब तारा की मां ने तेजस से कहा बेटा बाकी सब तो ठीक है लेकिन एक बार तुम्हारे माता-पिता यहां आ जाते तो इत्मिनान से बाते करते हुए तो तेजस ने कहा आंटी जी मेरी मां तो नही है इस दूनिया में लेकिन मेरे पापा हैं लेकिन वे भी अभी बिदेश हैं क्योंकि हमारा व्यपार ही इतनी जगह फैला हुआ है हैं कि मेरे पापा को खुद पता नहीं होता कि आज वो कहां पर होगे और कल कहां पर ये किसी पता नहीं होता है और इसलिए कल वो युरोप के लिए रवाना हुए हैं तोमेरी बात हो गई