पौराणिक कथाये - 24

  • 2.7k
  • 1k

भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश स्थापना से अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन के साथ पूजा का समापन होता है lयह पूजा 10 दिनों तक क्यों चलती है ? इस पूजा का 10 दिनों तक चलने का मुख्य कारण है कि इन्हीं 10 दिनों में भगवान श्री गणेश ने महाभारत ग्रंथ की रचना की थी l इन 10 दिनों तक गणेश जी एक ही मुद्रा में बैठकर महाभारत को लिपिबद्ध करते रहे, इस कारण यह उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाता है lगणेश विसर्जन के पीछे महर्षि वेदव्यास से जुड़ी एक बेहद प्रसिद्ध पौराणिक कथा है lमहाभारत