पौराणिक कथाये - 21 - रक्षाबंधन की पौराणिक कथा

  • 2.3k
  • 924

रक्षा बंधन का पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है l यह पर्व भाई -बहन के रिश्तों की अटूट डोर का प्रतीक है l रक्षाबंधन भारतीय परम्पराओं का यह एक ऎसा पर्व है, जो केवल भाई बहन के स्नेह के साथ साथ हर सामाजिक संबन्ध को मजबूत करता है l इस लिये यह पर्व भाई-बहन को आपस में जोडने के साथ साथ सांस्कृतिक, सामाजिक महत्व भी रखता है lरक्षाबंधन का अर्थ रक्षा करने और करवाने के लिए बांधा जाने वाला पवित्र धागा रक्षा बंधन कहलाता है l रक्षा बंधन के महत्व को समझने के लिये सबसे पहले इसके