फादर्स डे - 56

  • 1.7k
  • 528

लेखक: प्रफुल शाह खण्ड 56 मंगलवार 06/06/2000 सूर्यकान्त की सुबह मानो आगे सरक ही नहीं रही थी। रात्रि जागरण के बावजूद उसकी नींद सुबह जल्दी ही खुल गई थी। दस बजे पुणे क्राइम ब्रांच ऑफिस खुलने के साथ ही वर्मा से जाकर मिलना था। सूर्यकान्त ने वर्मा को सारी बातें विस्तारपूर्वक बताईं। सूर्यकान्त को ऐसा महसूस हुआ कि वर्मा उसके काम में ज्यादा रुचि नहीं ले रहा है। आखिरकार वर्मा ने वही कहा, जिसकी सूर्यकान्त को आशंका थी, “हमारे लिए ये मामूली केस है। फालतू मामला है। वैसे, उसका फोन आने दीजिए, बाकी हम सब देख लेंगे।” सूर्यकान्त ने रिक्वेस्ट