Bunch of Stories - नया मौका - 1

  • 7.5k
  • 3.6k

राहुल और अंकिता बहुत ही खुशहाल दंपति थे। दोनों ही मल्टी नैशनल कंपनी में काम करते थे। अंकिता अपने ऑफिस के काम को लेकर बहुत ही मेहनती थी l उसकी काबलियत को देखते हुए कंपनी ने उसे दो साल के अंदर ही एक बड़ा घर गाड़ी और प्रमोशन भी दे दिया । इस बीच उसका काम भी बहुत बढ़ गया l जिस वज़ह से वह घर पर कम ध्यान महीने में एक बार विदेश दौरा जिसका पूरा खर्च कंपनी ही उठाती थी l वह अपने कैरियर में खूब तरक्की कर रही थी l पर निजी जिंदगी में पिछड़ रही थी