इश्क़ होना ही था - 10

  • 5.2k
  • 2.8k

** ओम नमः शिवाय ** ** इश्क़ होना ही था part- 10 ** अभी तक हमने देखा की अक्षत जो दिया को ही खोज रहा था और जब उसे पता चलता है, की दिया दीपाली बहन के कहने पर उनके रूम में गई है, तो वो उसे बुलाने जाता है... अक्षत और दिया दोनों निचे जा ही रहे थे और अक्षत जो उसके ही पीछे पीछे ही चल रहा था... दिया जब अपने बाजु में देखती है, तो अक्षत नहीं होता जब वो पीछे देखती है, तो अक्षत उसके ही पीछे ही आ रहा है... "आप पीछे क्यों चल रहे