इंटरनेट वाला लव - 56

  • 4k
  • 1.4k

हेल्लो में ना आप की बेटी जिस कंपनी में काम करती है. उस कंपनी का ऑनर बोल रहा हु. दरअसल आप की बेटी का या नी भूमि का एक्सीडेंट हो गया है. तो आप को आना पड़ेगा.अरे लेकिन ऐसे कैसे एक्सीडेंट हो गया वो अभी कोन से हॉस्पिटल में है. और वो ठीक तो है ना.आंटी जी वो बिल्कुल ठीक है. बस आप रिक्शा लेकर आजाइए. चार रस्ते पर जो मिनी हर्ट वाला हॉस्पिटल है ना वहा एडमिट किया है.जी हम आ रहे हैं. आप उन का खयाल रखना ठीक है.कुछ देर बाद...कहा है मेरी बेटी भूमि.. बेटा भूमि मेरी