वो माया है.... - 72

  • 3.1k
  • 1.5k

(72) मनीषा और दिशा दोनों किचन में थीं। दोनों मिलकर खाना बना रही थीं। मनीषा आज शांतनु की मनपसंद माछ बना रही थीं। डोरबेल बजी तो दिशा ने कहा,"लगता है काकू आ गए....."यह कहकर वह दरवाज़ा खोलने चली गई। शांतनु ने अंदर आते हुए कहा,"लो भाई डिम्पी....तुम्हारी फेवरेट आइसक्रीम ले आया।"आइसक्रीम का टब पकड़ते हुए दिशा ने कहा,"थैंक्यू काकू....."उसने आइसक्रीम ले जाकर फ्रिज में रख दी। शांतनु भी किचन में आ गए थे। उन्होंने मनीषा से कहा,"वाह मनीषा तुम बिल्कुल किसी बंगालन की तरह माछ पकाती हो।"मनीषा ने हंसकर कहा,"मेरा एक बंगाली दोस्त था। उसने ही माछ बनाना सिखाया था।"यह