फादर्स डे - 25

  • 1.9k
  • 780

लेखक: प्रफुल शाह खण्ड 25 सोमवार, 06/12/1999 जब सूर्यकान्त और संजय अपनी वैन में पहुंचे तो हाईवे पर जमा शिरवळ पुलिस दल और सातारा से पहुंची पुलिस टीम के साथ-साथ पुणे ट्रैफिक पुलिस के सदस्यों को देखकर दंग रह गए। सूर्यकान्त इस बात को लेकर भयभीत हो गया कि एक बार फिर इतने सारे पुलिस वालों को देखकर अपराधी नाराज या परेशान न हो जाए। हे भगवान, मेरे संकेत की रक्षा करना... एक पुलिस वाला होकर भी संजय यह समझ ही नहीं पा रहा था कि आखिर पुलिस बल इतने कम समय में हाईवे पर पहुंच कैसे गया। कुछ देर