फादर्स डे - 8

  • 3.1k
  • 1.4k

लेखक: प्रफुल शाह प्रकरण 8 सोमवार, 29/11/1999 स्कूल टीचर अंजली वाळिंबे के ‘न’ के जवाब से उस ग्रुप के बहुतों ने राहत की सांस ली, जिन्हें पुलिस उनके घर पर शिनाख्त के लिए ले गई थी। दूसरी ओर, उनके जवाब ने सिपाहियों के मनोबल को गिराकर रख दिया। इस रात की सुबह नहीं...अब, वे जानते थे कि जांच एक लंबा समय लेगी। साई विहार में सूर्यकान्त और उनकी टीम माथापच्ची में जुटी हुई थी कि वे ऐसे कितने लोगों को जानते हैं जिनका हुलिया टीचर अंजली के उस विवरण से मिलता-जुलता है, जो संकेत को स्कूल से अपने साथ ले