भगवान कैसे होते हैं?

  • 3.1k
  • 897

एक समय की बात है एक गांव में कहीं से एक बहुत बड़े विद्वान आए । विद्वान से मिलने गांव के सभी लोग एवं सभी धर्मो के गुरु आए । उनके समक्ष सभी धर्म गुरुओं ने अपने-अपने धर्म के अनुसार ईश्वर के स्वरूप का बखान किया और बतलाया कि ईश्वर वैसा ही होता है जैसा उनके धर्म में कहा गया है बाकी के धर्म गलत बतला रहे हैं ।तभी अतिथि विद्वान ने सभी को एक साथ बुलाया और उनसे कहा कि मैं आपको एक कहानी सुनाता उस कहानी को सुनकर आप समझ जाएंगे कि ईश्वर कैसा दिखाई देता है ।