Hold Me Close - 31

(11)
  • 8k
  • 1
  • 4.2k

अगले दिन सुबह : रेवा की जब आंख खुली तब उसने अपने पेट पर एक भारी हाथ महसूस किया । रेवा ने देखा की अर्जुन उसका हाथ कसकर पकड़कर सो रहा था। रेवा एक टक अर्जुन को देख रही थी । उसे याद आ रहा था की कैसे अर्जुन ने राहुल की जान ली थी । अभी भी रेवा के कानों मैं अर्जुन की कही बात गूंज रही थी जो अर्जुन ने उसे रात में कही थी । "तुम्हे जो भी हार्म करेगा उसे बत्तर से बत्तर मौत दूंगा मैं ", "आप ऐसे क्यूं है ! क्यों हद से ज्यादा