दानी की कहानी - 43

  • 4.7k
  • 1.3k

रमुआ, घर का बहुत पुराना सेवक काफ़ी दिनों से गाँव गया हुआ था | छुट्टी एक महीने की ली थी लेकिन जब तीन महीने बीत गए और उसका कोई आता-पता नहीं चला दानी ने पड़ौस की रमा आँटी से पूछा कि यदि कोई उनकी नज़र में ऐसा जरूरतमन्द हो जिसे काम की ज़रूरत हो तो उसे हमारे घर भेज दें | "आपके रमुआ को क्या हुआ ?" उन्होंने दानी से पूछा | "पता नहीं महीने के लिए गाँव गया था, आज तीन महीने हो गए हैं कोई खबर ही नहीं है उसकी | "दानी परेशान तो थीं हीं क्योंकि रमुआ