इश्क़ होना ही था - 9

  • 5.1k
  • 2.8k

** ओम नमः शिवाय ** ** इश्क़ होना ही था part- 9 ** अब तक हमने देखा है कि संगीत की रात सब कुछ मस्ती और उत्साह से भरी होती है, और लड़कियां इतनी थक चुकी थी की वो जल्दी ही रूम रो जाकर सो जाती है, अक्षत को शिव अपने साथ छत पर ले कर चले जाता है... रात की संगीत में हंसी, नाच, और धूमधाम छाई हुई थी और इसी वजह से ही दोनों भाई जो आपने पुरे परिवार को इस तरह से खुश देख कर बहोत खुश थे... अक्षत बोलता है... " तुम चलो पहले ... "