खूबसूरत परी - 2

  • 3.7k
  • 1.8k

रोहन की यह विश सुनकर मोहिनी उदास हो जाती है,वो बोलती है ठीक है जैसी आपकी मर्जी आपका आदेश सराखों पे और मोहिनी रोहन की ये विश पूरी कर देती है । रोहन यह देख उदास हो जाता है उसे ऐसा लगता है कि जैसे मोहिनी को जबरदस्ती कैद कर लिया हो। रोहन बोलता है,मैं आपको अपना गुलाम नहीं बनाना चाहता।आप मुझे बहूत अच्छी लगते हैं इसलिए ऐसा विश मांगा की आप मुझे कभी छोरके न जाओ लेकिन हमे लगता है आपको मेरे साथ रहना पसंद नहीं है, आप मुझे छोड़कर जा सकते हैं।हमे आपसे कुछ नहीं चाहिए, यह बोलकर