जीवन @ शटडाऊन - 13

  • 2.4k
  • 1.1k

सीढ़ियाँ - नीलम कुलश्रेष्ठ एपीसोड --1 “मंदा को तुम हाथ भी नहीं लगा सकते,” महेश पूरे ज़ोर से चिल्लाया । “आज तो इसे हमारे साथ जाना ही होगा ।” “घर के अंदर आ कर तो देखो ।” वे उसे धक्का मारते हुए जबरन घर के अंदर घुस गये । एक ने मंदा की बाँह पकड़ ली । महेश उस आदमी से मंदा की बाँह छुड़ाने लगा, तभी पहले वाले के साथ आये दो आदमियों ने उसे पीछे से पकड़ कर मंदा से अलग किया । उन में से एक ने हाथ में पकड़ी लाठी उस के सिर पर जोर से