मेरी कहानी प्रेम कि आदि आदि - 1

  • 4.9k
  • 1.9k

इस कहानी में मैं आपको अपने प्यार की जीवन सैली बताने वाला हूं।। की किस कदर मेरा प्यार शुरू हुआ। और किस कदर समाप्त होगी ?? मेरा नाम रोशन है और मैं स्कूल से ही एक लड़की को चाहता था। उसका नाम अंजली था। यह बात तब की है जब मैं क्लास 11th में था? (2017) और वह 10th में थी वह मुझे पहली बार दिखी थी अपनी क्लास में जब मैं सर को रजिस्टर देने गया और जब उसे देखा तो मैं उसे देखते ही रह गया मानो कोई मेरे सामने एक परी आ गई हो तब से मैं