रोबोट 2.0

  • 3.5k
  • 1.3k

1.फुटपाथ पर बैठा एक बच्चा सड़क के लाइट के सहारे पढ़ने की कोशिश कर रहा था। वह दिखने में बहुत कमजोर लग रहा था जैसे उसने क‌ई दिनों से कुछ नहीं खाया हो लेकिन उसके चेहरे पर एक जुनून था जो कुछ कर गुजरने का था।तभी एक बच्चा दौड़ते हुए उसके पास आया और हांफते हुए बोला "राकेश जल्दी चल तेरी मां की तबीयत बहुत खराब हो रही है वह तेरा ही नाम ले रही हैं।राकेश दौड़ते हुए अपने मां के पास पहुंचता है उसकी मां की आखरी सांसें चल रही थी उसने बड़ी मुश्किल से राकेश को अपने पास