वो माया है.... - 61

  • 3.1k
  • 1.7k

(61) साइमन पर नज़र पड़ते ही दोनों दोस्त चुप हो गए। एक दूसरे की तरफ देखने लगे। साइमन और इंस्पेक्टर हरीश उनके सामने जाकर बैठ गए। साइमन ने कहा,"दोनों दोस्तों के बीच कोई बहस चल रही थी।"पवन ने कहा,"सर हमको जबसे गिरफ्तार करके लाया गया है तबसे हम लोगों ने पानी भी नहीं पिया है। हमें भी थकावट महसूस हो रही है।""हमारे सवालों के जवाब दे दो। उसके बाद खाने पीने को मिल जाएगा।"कौशल ने कहा,"सर अब हम दोनों के अंदर इतनी ताकत नहीं रह गई है कि और बातें कर सकें।"साइमन ने उसे घूरकर देखा। उसके बाद बोला,"इस जगह