5 अगस्त 1994, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन। सुबह 4 बजे एक बन्दा, कहीं नही जाने के लिए प्लेटफॉर्म में बैठा था। बम्बई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड, साल भर पहले पाकिस्तान भाग गया, पर आज कराची से सुरंग खोद, सीधे दिल्ली स्टेशन में निकला। ब्रीफकेस में चड्डी बनियान,पाकिस्तानी पासपोर्ट, पाकी ठिकानों के विडीयो कैसेट, दाऊद के साथियों के टेप कैसेट और इंक्रिमिनेटिंग डॉक्युमेंट्स लेकर प्लेटफार्म पर मक्खियां मार रहा था। ये खबर, मुस्तैद एजेंसियों को लगी। पलक झपकते ही पहुंच गयी, मय माल असबाब, याकूब मेमन गिरफ्तार हो गया। ये गिरफ्तारी की ऑफिशयल कहानी है। ●●एक कहानी और है जो तफसील से