मृत्यु की अतर्किकता

  • 5.7k
  • 1.8k

मुझे पिछले कुछ ही दिनों में 2 सूचनाएं प्राप्त हुई जिन्होंने मुझे झकझोर कर रख दिया। वो सूचनाएं थी कि मेरे एक खास दोस्त की कैंसर से मृत्यु हो गई और दूसरी सूचना यह कि उस दोस्त की माताश्री को ट्रक ने कुचल दिया और वो भी स्वर्ग सिधार गई। मेरे जिस दोस्त की मैने कैंसर से मौत की बात की, उसका शरीर करीब 65 किलो का रहा होगा जो की उसकी लंबाई अनुसार बिलकुल सही था और उसकी उमर रही होगी करीब 21 साल, उसके शरीर की बनावट सामान्य थी, वो हफ्ते में एक बार बर्गर खाता था और