प्रेरणा 

  • 5.7k
  • 3
  • 1.9k

गंगा के छोटे से घर में पुरुष के नाम पर अकेला उनका नाती ही था। गंगा के अतिरिक्त घर में उनकी बड़ी बहू श्रद्धा, छोटी बहू आशा, श्रद्धा की बेटी गार्गी और आशा का बेटा अविनाश था। इनके अलावा पुरुष यदि थे तो घर की दीवारों पर तस्वीर के रूप में ही थे और उन तस्वीरों के साथ लगे कई तमगे भी उनकी वीरता के किस्से कह रहे थे। गंगा और उनकी दोनों बहुएँ विधवा हो चुकी थीं। गंगा का घर देश भक्ति का जीता जागता उदाहरण था, जिससे गाँव के और भी लोगों को प्रेरणा मिलती थी। गंगा की