The Tooth Of Devil - 4

  • 3.5k
  • 1.5k

अध्याय 4[अंधेरा होने लगा है विद्युत फोरेस्ट पहुँचता है उसने गाङी रोकी और जल्दी से अंदर चला गया]विद्युत- ना जाने कहाँ होगा जंगल भी बहुत बङा है ढूंढना मुश्किल होगा[अचानक उसे एक आदमी की आवाज सुनाई देती है]विद्युत- कौन है वहाँ पर? [वह देखता है कि एक आदमी बहुत जख्मी है और उठ नहीं पा रहा]विद्युत- ये जरूर फोरेस्ट गार्ड है वैसे मदद करना मेरा स्टाइल नहीं है फिर भी..... चल उठ नौटंकी मत करगार्ड- वो एक शैतान है..... वो एक शैतान है..... उस तरफ[विद्युत उसे फर्स्ट एड देता है और उसकी बताई दिशा में जाता है][जैसे ही विद्युत आगे