(57) विशाल बद्रीनाथ से लिपट कर बच्चे की तरह रो रहा था। वह पहले ही विशाल का बड़बड़ाना सुनकर परेशान थे। अब उसके इस तरह रोने से उन्हें घबराहट हो रही थी। वह विशाल के सर पर हाथ फेर रहे थे। उसे चुप हो जाने के लिए कह रहे थे। बहुत मुश्किल से विशाल कुछ शांत हुआ। बद्रीनाथ ने कमरे में रखे जग से उसे पानी पिलाया। जब वह पूरी तरह शांत हो गया तो उन्होंने पूछा, "इस तरह क्यों रो रहे थे ?" उनके इस सवाल पर विशाल ने परेशान होकर उनकी तरफ देखा। बद्रीनाथ ने कहा, "तुम पुष्कर