My Heartless Husband

  • 8.2k
  • 3.1k

ये कहानी शुरू होती है इटली के मिलान शहर मे। मिलान शहर अपने नाम की तरह बेहद खूबसूरत है, और जाना जाता है फैशन डिजाइन हब के तौर पे...   वही शहर के बेहद शानदार योरोपियान इस्टाइल के बगले मे जहा चारो तरफ ब्लैक यूनिफार्म मे बॉडीगार्ड तायेनात है। ये विला बाहर से जितना खूबसूरत दिखा रहा था उससे कही ज्यादा सुन्दर अंदर का नजारा है....।   पूरा घर एंटीक एवं महंगी चीजों से भरा हुआ दिख रहा था... चारो तरह अनगिनत नौकर अपने काम मे मशरुख थे, जैसे उनके आस पास कुछ हो ही ना रहा हो। वही विला