शेर अकेला चलता है

  • 2.1k
  • 810

शेर अकेला चलता है....ये धारणा आपने बना रखी है तो इस "नो पालिटिक्स- ऑनली वाइल्डलाइफ" पोस्ट को यही छोेड़ दें। क्योकि जानकारी और धारणा के बीच "छन्नाक" का रिश्ता होता है ।◆शेर या सिंह,उर्फ पैन्थेरा लियो, बिल्ली का सौतेला भाई है। याने सवा सौ किलो का बिल्ला। 10 मिलीयन बरस पहले बिल्ली, शेर ,बाघ, जगुआर, चीता और तेन्दुए ने, एक पूर्वज से अलग-अलग दिशा मे बढना शुरू किया। तब से शेर की तमाम छवियां गढ़ी गयी। शेर डाइमार्फिक है, याने नर-मादा मे अंतर है । मादा सिंपल, नर मैजेस्टिक होता है । उसकी लम्बी डाढी-केश- मूंछ और मोटी पूँछ (जिसपे