एक थी नचनिया--भाग(२१)

  • 4.5k
  • 1.9k

इधर माधुरी का जादू पूरी तरह से शुभांकर पर चढ़ने लगा था,वो माधुरी से सच में मौहब्बत करने लगा था और ये बात माधुरी को मन ही मन खटक रही थी कि शुभांकर उसे सच्चे मन से चाहता है और वो उसके साथ केवल उसके पिता से बदला लेने के लिए झूठे प्यार का नाटक कर रही थी,लेकिन माधुरी आखिर कर भी क्या सकती थी,जुझार सिंह ने अपने अतीत में जो कुकर्म किए थे अब उन सब कुकर्मों के हिसाब चुकाने का वक्त आ गया था,इसलिए माधुरी भावनाओं में ना बहकर अपने दिमाग से काम ले रही थी..... उधर रामखिलावन