एक थी नचनिया--भाग(१९)

  • 4.6k
  • 2.3k

खुराना साहब जब वापस सबके पास लौटे तो सभी जुझार सिंह का जवाब सुनने के लिए उत्सुक थे,फिर खुराना साहब सबसे बोले.... "वो तो मालकिन से मिलना चाहता है,अब तो मालती को मेरी मालकिन बनकर जाना ही पड़ेगा" "तो मुझे कब जाना है जुझार सिंह के पास आपकी मालकिन बनकर"?,मालती ने पूछा.... "उसने दो चार दिनों की मोहलत माँगी है,उसने कहा है कि दो चार दिन के बाद मैं उसे फोन करूँ तब वो मुझे अपना फैसला सुनाएगा",खुराना साहब बोले... "तो फिर तब तक क्या करें"?,माधुरी ने पूछा... "तब तक मालती को मालकिन बनने के तरीके सिखाओ,उसे सिखाओ की किसी