एक थी नचनिया--भाग(१८)

  • 4.6k
  • 2.2k

दो तीन दिनों में ही सभी ने इस योजना के बारें में विचार कर लिया और ये भी सोच लिया कि कब क्या करना है और फिर पता लगाया गया कि जुझार सिंह का आँफिस कहाँ है और उसके साथ कौन कौन काम करता है,इन सबके बीच ये भी पता चला कि जुझार सिंह ने अपनी पर्सनल जवान सेक्रेटरी को अपने चंगुल में ले रखा है,जिसका नाम वीना है और उसके साथ वो कभी कभी घूमने भी जाता है,ये सुनकर रामखिलावन बोला.... "कुछ शरम लिहाज नहीं बचा है जुझार सिंह के,घर में जवान बच्चे हैं लेकिन अभी बुढ़ऊ का रसियापन