एक थी नचनिया--भाग(१३)

  • 5.1k
  • 2.7k

श्यामा कुछ ही देर में उस गाँव पहुँच गई और वो खेत ढूढ़ने लगी जहाँ उसका होने वाला पति खेतों की रखवाली करता था लेकिन वो उसका खेत ढूढ़ पाती कि इससे पहले ही वहाँ एक सियार आ पहुँचा और वो श्यामा पर झपट पड़ा,सियार श्यामा पर झपटा तो उसके हाथ से लालटेन छूटकर दूर जा गिरी और फिर वो जोर से चीखी,वो खुद को उससे बचाने की कोशिश कर ही रही थी कि किसी ने अपनी दोनाली बन्दूक से हवाई फायर किया और बन्दूक की आवाज़ से वो सियार वहाँ से भाग खड़ा हुआ,फिर फायर करने वाला व्यक्ति श्यामा