एक थी नचनिया--भाग(१२)

  • 5.1k
  • 2.8k

माधुरी भीतर चली गई तो शुभांकर भी वापस अपने घर लौट गया,उधर माधुरी होटल पहुँची तो सब उसके अगल बगल डेरा डालकर बैठ गए कि शुभांकर के घर में क्या क्या हुआ? सबसे पहले तो माल्ती ने पूछा.... "माधुरी बिन्नो!कछु बात आगें बढ़ी" "हाँ!भाभी! ऐसा लगता है कि शुभांकर पर मेरा जादू चल गया है,",माधुरी बोलीं... "शाबास!माधुरी! मैं जानता था कि तुम ये काम कर लोगी,",रामखिलावन बोला... " और वो दिखा तुम्हें",माल्ती ने अपनी आँखें बड़ी करके पूछा... "कौन? वो जुझार सिंह",माधुरी बोली... "हाँ! वही पापी",मालती भाभी बोली... "हाँ! भाभी !वो भी दिखा था,पहले मैं उसे देखकर गुस्से में गई