एक थी नचनिया--भाग(३)

  • 6k
  • 3.4k

इतना क्यों शरमा रही हो?जवाब दो ना!मोरमुकुट सिंह ने पूछा।। मेरे पास तुम्हारे सवाल का कोई जवाब नहीं है,कस्तूरी बोली... ठीक है मत दो मेरे सवाल का जवाब,लेकिन मुझे ये करधनी पहनकर तो दिखाओ,मोरमुकुट सिंह बोला।। नहीं!मुझे नहीं पहननी ये करधनी और मुझे ये चाहिए भी नहीं,अगर तुम्हें मुझे उपहार देने का इतना ही मन है तो जब कभी शहर जाना तो मेरे लिए सलमा सितारों की धानी रंग की चुनरिया ले आना,कस्तूरी बोली।। मेरा मन रखने के लिए ये करधनी रख लों,मैं धानी चूनर भी ला दूँगा,मोरमुकुट सिंह बोला।। नहीं!जिद मत करो,अगर मैनें ये करधनी रख ली और कभी