The Tooth Of Devil - 3

  • 3.3k
  • 1.6k

अध्याय 3असिस्टेंट लारा- सर! सर! सर! वो अब वहाँ पर नहीं हैविद्युत- क्या!! ये नहीं हो सकता, जल्दी ढुँढो उसे | वो ज्यादा दूर नहीं गया होगाअसिस्टेंट लारा- यस सर! [गाङी चालू करने की आवाज]विद्युत- तुम उसे ट्रैक करने की कोशिश करो तब तक मैं आस-पास ढूँढता हूँअसिस्टेंट लारा- (गुस्से में) तुमने बिजली का बिल नहीं भरा है क्या खाक ट्रैक करु[गाङी भगाते हुए]विद्युत- (चिल्लाते हुए) पङोसी के घर चार्ज कर ला अभी!!! {ये लङकी भी ना कोई काम खुद से नहीं कर सकती है}लारा- (जल्दी से भागते हुए) अरे यार! अब तो उसी को बकरा बनाना पङेगा!!! [दरवाजा खटखटाने