वो माया है.... - 54

  • 3.8k
  • 1.8k

(54)इंस्पेक्टर हरीश साइमन मरांडी के आदेश पर भवानीगंज पहुँचा।‌ उसने सुमेर सिंह को सारी बातें बताईं। सुमेर सिंह ने कौशल की तस्वीर के साथ कुछ पुलिस वालों को भवानीगंज और उसके आसपास के इलाकों में उसका पता लगाने के लिए भेजा। इसके अलावा कांस्टेबल अरुण वर्मा को विशाल पर नज़र रखने का काम सौंपा। विशाल की पत्नी कुसुम और बच्चे मोहित की अचानक हुई मौत के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका था। सुमेर सिंह का कहना था कि उन्होंने अपने एक आदमी को उस अस्पताल का पता लगाने के लिए भेजा था जहाँ विशाल के अनुसार उसकी