अध्यापक भालू

  • 3.8k
  • 1
  • 1.4k

असम के एक घने जंगल में सब जानवरों से ज्यादा समझदार बुद्धिमान बूढा भालू था।आपस में एक भी शब्द बोले बिना अपनी आंखों और शरीर की भाषा से दोनों मित्र बात करते थे, बूढा भालू और लकड़हारा पन्नालाल।जंगल से लड़कियां काटकर बेचना ही पन्नालाल लकड़हारे की रोजी-रोटी थी, पन्नालाल लकड़हारा समझदार घरेलू सुंदर पार्वती नाम की महिला का पति था और एक बेटे बेटी का पिता था।एक बार गर्मियों के मौसम में पन्नालाल लकड़हारा जंगल में लड़कियां काटने नहीं आता है, तो बूढा भालू उसका इंतजार करते-करते थक हारकर पुराने बरगद के पेड़ के