The Tooth Of Devil - 1

  • 6.1k
  • 3.1k

अध्याय 1रात का समयभारी बारिश हो रही हैबिजली कड़कनाकिसी छोटे से गांव में कहीं एक बूढ़ी औरत अपनी छोटी पोती से,(पुराना कच्चा मकान, एक टुटी सी चारपाई पर लेटी हुई)   -कहा जाता है कि हमारे अंतरिक्ष में ये केवल एक ही दुनिया नहीं है, बल्कि अनेक ब्रह्माण्ड है तुम्हारे पूर्वजो ने इसी बात को साबित किया था। लेकिन आज इस बात पर कोई यकीन नहीं करता कि उन्होंने दूसरी दुनिया से एक ऐसी चीज ला दी थी जिसने हमारी पृथ्वी को पूरी तरह से बदल दिया। अब हमारी पृथ्वी पर तुम जो ये "शैतान के दांत" कहे जाने वाले