वो माया है.... - 49

  • 4k
  • 2k

(49) अदीबा ने इंस्पेक्टर हरीश द्वारा दी गई रिपोर्ट अखलाक के सामने रख दी। उसे पढ़ने के बाद वह बोला,"अगर इस रिपोर्ट को ऐसे ही छाप दिया तो जो पाठक हमसे जुड़े हैं दूर हो जाएंगे।‌ इसमें लिखा है कि तंत्र मंत्र सब बेकार की बातें हैं। इनका पुष्कर की हत्या से कोई लेना देना नहीं है। यह पढ़कर तो पाठकों की सारी दिलचस्पी खत्म हो जाएगी।"अदीबा जानती थी कि अखलाक की यही प्रतिक्रिया होगी। उसने कहा,"सर अब पुलिस ने कहा है तो छापना पड़ेगा ही।""ऐसे कैसे छापना पड़ेगा। हमें अखबार भी चलाना है।""सर मैंने पहले ही कहा था कि