Hold Me Close - 24

  • 8.4k
  • 5.1k

मैं हेल्प कर देता हूं तुम्हारी! पिन दो ...", अर्जुन ने रेवा के हाथो से पिन लेते हुए कहा । अर्जुन पिन लगा ही रहा था । तभी उसकी नजर रेवा की पीठ पर गई। "देखो तुम अपने बाल खोल दो ", अर्जुन के ऐसे बोलने से रेवा को थोड़ा अजीब लगा। "क्यों ??? मुझे कैसी हेयरस्टाइल करनी है वो आप बताएंगे मुझे ?? आप कभी कभी ऐसे बिहेव करते है जैसे में आपकी रियल वाइफ हूं ! मैं बाल नही खोलूंगी ! उलझ जाते है मेरे बाल !! ""तो उलझने दो ! मैं तो पहली ही उलझ चुका हूं