तू जाने ना... - 3

  • 4k
  • 1.9k

3. ये फीलिंग नहीं चाहिए ये पहली बार था जब क्रियांश ने अहाना पर गुस्सा किया। अपनी बहन को जान से भी ज़्यादा प्यार करने वाला क्रियांश आज अपनी बहन को डांट रहा है। अहाना ध्यान कहां है तुम्हारा और तुम ऐसे दौड़ क्यों रही थी ? तुम्हें इस बात का ख़्याल रखना चाहिए था की तुम घर में नहीं हो। रिधिका के साथ अगर तुम भी गिर जाती या रिधिका को ज़्यादा चोट आ जाती तो ? क्रियांश ने अहाना को डांटते हुए कहा आई एम सॉरी भईया मुझसे गलती से हुआ... आई एम सॉरी रिधु... अहाना ने आंखें