जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ - भाग 1

(15)
  • 22.8k
  • 2
  • 13.2k

जिन्नातों की सच्ची कहानियाँ प्रस्तावनाअगर आप डरवानी सत्य घटनाओं और जिन्नों की सच्ची कहानियों के पढ़ने के शौकीन हैं, तो आगे जिन्न कहानियां आपका हॉरर डोज हो सकतीं हैं, जो आपको रात में जगा सकतीं हैं। मुझे भीड़ से ज्यादा अकेले रहना पसंद हैं। कभी - कभी तो लगता है जैसे एकांत का मुझसे कुछ रिश्ता है। एकांत और रात, वाउ.... ये मेरे लिए सोने पर सुहागा जैसा है। रात को जब मैं अपने रूम में अकेला होता हूँ। तब मैं डरावनी फिल्में देखना चाहता हूं और खुद को डराना चाहता हूं। हालांकि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो बहुत आसान