तू जाने ना... - 2

  • 4.2k
  • 2.3k

2. मौन व्रत क्रियांश और अद्वैत जैसे ही घर में आए अहाना भागते हुए दोनों के पास आई और बोली... क्रियांश भईया आदी भईया आप दोनों जल्दी से अपने रूम में चले जाइए। बड़े पापा और पापा दोनों बहुत गुस्से में हैं। जब पाखी दी और जीजू आयेंगे, हम सब उस वक्त आपको बुला लेंगे वर्ना आप दोनों को बहुत डांट पड़ेगी। अहाना की बात सुन कर अद्वैत ने घबराते हुए कहा... भाई मुझे तो टेंशन हो गई है। अब कहीं बड़े मामा और छोटे मामा हमें ज़्यादा ना डांट दे और आज तो पाखी दी और पुष्कर जीजा जी